Justice Tarlok Singh Chauhan: रांची-झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को रांची पहुंचे. उनके साथ माता-पिता, पत्नी और अन्य परिजन भी हैं. एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, झारखंड हाईकोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वहां से वह होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हुए. नवनियुक्त चीफ जस्टिस को होटल रेडिसन ब्लू में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 23 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. राजभवन में सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाएंगे.
कौन हैं नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज थे. उन्होंने स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की है. चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने कानून की पढ़ाई की है. 1989 में हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर उन्होंने दाखिला लिया था. हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर 2014 में उन्हें पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया था.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार की शाम दिल्ली से रांची पहुंचे. शाम 7.50 बजे उनके विशेष विमान ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. सीएम बुधवार को झारखंड के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सीएम हेमंत सोरेन सुबह 9.45 बजे राजभवन जाकर शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. 10.30 बजे वह मुख्यमंत्री आवास लौट जाएंगे.
कैबिनेट की बैठक के बाद फिर दिल्ली जा सकते हैं सीएम
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. इस कारण सीएम पिछले लगभग एक महीने से दिल्ली में ही हैं. 24 जुलाई को झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन फिर दिल्ली जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान पहुंचे रांची, यहां दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर