Justice Tarlok Singh Chauhan: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज मंगलवार (22 जुलाई) को दिन के 11:55 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे. वे 23 जुलाई को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.
झारखंड के राज्यपाल दिलाएंगे शपथ
राजभवन में 23 जुलाई की सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल संतोष गंगवार चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. जस्टिस चौहान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार रांची आने लगे हैं. लगभग 50 से 60 रिश्तेदार समारोह में शामिल होंगे. उन्हें अलग-अलग होटल और स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराने की व्यवस्था की गयी है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: ‘3 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या रेयरेस्ट ऑफ रेयर नहीं’ उम्रकैद में बदली फांसी की सजा
कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज थे. उन्होंने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने 1989 में हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर दाखिला लिया था. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें: Apex JCCM: टीवी नरेंद्रन चेयरपर्सन और संजीव चौधरी बने वाइस चेयरपर्सन, एपेक्स जेसीसीएम का हुआ गठन