23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज आएंगे रांची, 23 जुलाई को राजभवन में लेंगे शपथ

Justice Tarlok Singh Chauhan: झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज मंगलवार को रांची आएंगे. वे दिन के 11:55 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड हाईकोर्ट के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे. 23 जुलाई को राजभवन में वे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार उन्हें शपथ दिलाएंगे.

Justice Tarlok Singh Chauhan: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज मंगलवार (22 जुलाई) को दिन के 11:55 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे. वे 23 जुलाई को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.

झारखंड के राज्यपाल दिलाएंगे शपथ


राजभवन में 23 जुलाई की सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल संतोष गंगवार चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. जस्टिस चौहान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार रांची आने लगे हैं. लगभग 50 से 60 रिश्तेदार समारोह में शामिल होंगे. उन्हें अलग-अलग होटल और स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराने की व्यवस्था की गयी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: ‘3 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या रेयरेस्ट ऑफ रेयर नहीं’ उम्रकैद में बदली फांसी की सजा

कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?


झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज थे. उन्होंने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने 1989 में हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर दाखिला लिया था. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें: Apex JCCM: टीवी नरेंद्रन चेयरपर्सन और संजीव चौधरी बने वाइस चेयरपर्सन, एपेक्स जेसीसीएम का हुआ गठन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel