Kal Ka Mausam: झारखंड में मानसून के दस्तक देने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने 19 जून को कम से कम 6 जिलों में भयंकर बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. इसका अर्थ है कि इन जिलों में 19 जून को मूसलाधार या बहुत अधिक वर्षा हो सकती है.
मानसून ने झारखंड के 18 जिलों को कवर किया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून झारखंड पहुंच गया. 24 में से 18 जिलों को मानसून ने कवर कर लिया है. यानी 18 जिलों में मानसून पहुंच चुका है. गढ़वा, चतरा और पलामू में भी जल्द ही मानसून पहुंच जायेगा.
19 जून को रांची समेत इन जिलों में मूसलाधार वर्षा
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि 19 जून (गुरुवार) को राजधानी रांची और उससे सटे रामगढ़, बोकारो के अलावा कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह जिले में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान ने ‘रेड अलर्ट’ (Red Alert) जारी कर दिया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कृषि के लिए फायदेमंद है मानसून की बारिश
अभिषेक आनंद ने कहा है कि मानसून की बारिश खेती-बाड़ी के लिए बेहद फायदेमंद है. मंगलवार को यह बारिश हजारीबाग, कोडरमा और लातेहार के कुछ हिस्सों में भी हुई. उन्होंने कहा कि 18 जून को रामगढ़, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, जामताड़ा और दुमका जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.

मौसम विभाग के ‘रेड अलर्ट’ किसका संकेत है
मौसम विभाग की ओर से जारी ‘रेड अलर्ट’ अत्यंत गंभीर मौसम की स्थिति का संकेत है. इसका मतलब है बारिश के दौरान या उसके बाद जनजीवन को खतरा हो सकता है. बारिश की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी पटरी से उतर सकती है. तत्काल सुरक्षा उपायों की जरूरत है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि झारखंड में 20 जून तक भारी बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें
Monsoon Tracker: 6 दिन बाद आ ही गया मानसून, झारखंड में 18 जून को मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट