24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kal Ka Mausam: झारखंड में 7 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, 2 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

Kal Ka Mausam: झारखंड के रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज में दिनभर बादल छाए रहे. तापमान में गिरावट से अधिक ठंड महसूस की गयी. सोमवार की सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

Kal Ka Mausam: मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित कुमार-झारखंड के रांची समेत मैक्लुस्कीगंज में रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. तापमान में गिरावट से अधिक ठंड महसूस की गयी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दो दिसंबर (सोमवार) की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध और उसके बाद बादल छाए रहेंगे. सात दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहेगा.

मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड


मैक्लुस्कीगंज में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को मौसम ने करवट ली. सुबह लगभग दस बजे के बाद हवा चलने से ठंड का असर देखने को मिला. शाम 5 बजते ही ओस की बूंदें देखी जाने लगीं. पूरे दिन सूर्य और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा. मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

धूप खिलने से मिली राहत


बढ़ती ठंड के कारण लोग स्वेटर, टोपी और मफलर पहने दिखे. कुछ दिनों बाद ठंड और बढ़ने की संभावना है. ठंड का असर बच्चे, बूढ़ों के साथ पालतू पशुओं पर भी देखने को मिल रहा है. दिनभर धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली.

बारिश हुई तो फसलों को होगा नुकसान


फेंगल के कारण इलाके में बारिश हुई तो तैयार फसलों को नुकसान होगा. खलिहानों में रखी फसल खराब हो सकती है. शनिवार की सुबह लगभग 5:40 बजे मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो समुदाय के बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से 10 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

Jharkhand Weather Record
Kal ka mausam: झारखंड में 7 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, 2 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम? 4

मैक्लुस्कीगंज में आने लगे पर्यटक


खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने बताया कि ठंड बढ़ने पर जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाएगी. बढ़ती ठंड के साथ मैक्लुस्कीगंज में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है.

दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

Whatsapp Image 2024 12 01 At 5.59.17 Pm
Kal ka mausam: झारखंड में 7 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, 2 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम? 5

Also Read: झारखंड में इतना बढ़ गया न्यूनतम और अधिकतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Also Read: 13 किमी की रफ्तार से बढ़ा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’, जानें, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel