Table of Contents
Kal Ka Mausam: उत्तर-पूर्वी और उससे सटे मध्य झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. कहा है कि प्रदेश के इस हिस्से के 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और कुछ जगह पर वज्रपात होने की भी आशंका है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें.
Kal Ka Mausam: झारखंड में सक्रिय है मानसून
रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में मानसून सक्रिय है. राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने 28 जुलाई 2025 को कई इलाकों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासकर राज्य के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों (सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, साहिबगंज, दुमका और गोड्डा) में भारी वर्षा और वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.
30 तक मौसम में दिखेगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार से बुधवार तक मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कई जगहों पर तेज हवाएं चलने के साथ गर्जन-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को वज्रपात के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है. कहा है कि 29 जुलाई को राज्य के 13 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- रांची
- रामगढ़
- बोकारो
- हजारीबाग
- धनबाद
- गिरिडीह
- कोडरमा
- देवघर
- जामताड़ा
- दुमका
- गोड्डा
- पाकुड़
- साहिबगंज
अधितम तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहेगा
राज्य के तापमान की बात करें, तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जुलाई में औसतन 15 से 22 दिन बारिश होने की उम्मीद की जाती है, लेकिन इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है.
मानसून की बारिश का होगा किसानों को फायदा
कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम के बदले मिजाज का लाभ किसानों को होगा. खेतों में लगातार पानी मिलने से धान की रोपाई और अन्य खरीफ फसलों की बुवाई आसान हो गयी है. हालांकि, जलभराव और वज्रपात के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है.
अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचें – मौसम विभाग
मौसम विभाग ने झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मानसूनी बारिश, तापमान में मामूली गिरावट और अनेक जिलों में अलर्ट जैसी स्थिति रहेगी. लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गयी है.
5 दिन तक उच्चतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
आईएमडी ने यह भी कहा है कि अगले 5 दिन तक झारखंड के उच्चतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो मानसून सक्रिय रहा. कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. धनबाद के पूर्वी टुंडी में सबसे ज्यादा 82 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान पाकुड़ में 35.9 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रहा.
सामान्य से 53 फीसदी अधिक बरस चुका है मानसून
मानसून की बारिश की बात करें, तो अब तक सामान्य से 53 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. आमतौर पर मानसून के सीजन में 1 जून से 28 जुलाई के बीच 478.3 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. इसके विपरीत इस बार प्रदेश में 732.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
पूर्वी सिंहभूम में 1274 मिलीमीटर हो चुकी है वर्षा
पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे ज्यादा 1274 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जबकि राजधानी रांची में 1033.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है. पश्चिमी सिंहभूम में 916.6 मिलीमीटर, डालटनगंज में 867 मिलीमीटर और बोकारो थर्मल में 781.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इन सभी जिलों में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें
कमरथुआ और कांवर : कांवर धारण कर बम-बम का उच्चारण करने से मिलता है अश्वमेध यज्ञ का फल
Shravani Mela 2025: झारखंड के शिवढोंढा मंदिर का है विशेष महत्व, कई राज्यों से आते हैं श्रद्धालु
Aaj Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, आज 8 जिलों में येलो अलर्ट
सावधान! संताल परगना के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ वर्षा और वज्रपात का येलो अलर्ट