Kal Ka Mausam: रांची-झारखंड में नौ जुलाई (बुधवार) को कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के दक्षिण-पश्चिम भागों में भारी बारिश हो सकती है. इनमें गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं. इन चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. आईएमडी ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. दोपहर में भी मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 10 से 12 जुलाई तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रांची में हल्की बारिश के आसार
राजधानी रांची के मौसम के मिजाज की बात करें तो नौ जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे. एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 14 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
झारखंड में अब तक हो चुकी 66 फीसदी अधिक बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में 1 जून से 8 जुलाई 2025 तक 440.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षा 265 मिमी होती है. अब तक 66 फीसदी अधिक बारिश हुई है. रांची में अब तक 675.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 273.2 मिमी होती है. अब तक 147 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. लातेहार में 144 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. पूर्वी सिंहभूम में अब तक 143 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का मिजाज?
झारखंड में मानसून सामान्य रहा. पिछले 24 घंटे में सभी स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. कहीं-कहीं पर भारी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश 67 मिमी धनबाद के पपुनकी में दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन में पहाड़ी मंदिर में होगी विशेष पूजा-अर्चना, महाआरती और भोले की दौड़ का आयोजन