Kal Ka Mausam: रांची-झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश होनेवाली है. इससे तबाही मच सकती है. अभी तीन दिनों की भारी बारिश से लोग ठीक से उबरे भी नहीं हैं कि मौसम विभाग ने फिर चेतावनी जारी की है कि 22 जून (रविवार), 24 जून (मंगलवार) और 25 जून (बुधवार) को राज्य में दोबारा भारी बारिश हो सकती है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन भी हो सकता है. वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है.
भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में 22 जून को उत्तर-पश्चिमी एवं उत्तर-पूर्वी भाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस बाबत आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के 4 जिलों में 3 घंटे में बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश, वज्रपात की चेतावनी
भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी
24 जून को झारखंड के मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर-मध्य भाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: रांची में 79 हजार से अधिक लाभुकों के खाते में आए 9.88 करोड़, हेमंत सोरेन की सौगात से खिले चेहरे
कहीं-कहीं पर भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड में 25 जून को दक्षिण एवं मध्य भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. राज्य में कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.