Kal Ka Mausam: कल के लिए मौसम विभाग ने दो-दो अलर्ट जारी किये हैं. एक ऑरेंज अलर्ट और दूसरा येलो अलर्ट. 5 जिलों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर कहा है कि इन जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होगी. वहीं, 12 जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. इन एक दर्जन जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं (30 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
5 जिलों के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि झारखंड के दक्षिण-पूर्वी और उससे सटे इलाकों में कहीं-कहीं पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसलिए इन 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के पश्चिमी एवं उत्तरी-मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
12 जिलों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया है कि झारखंड में 12 जिलों (गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा) में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5 दिन तक अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं
उन्होंने बताया कि जिन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभवना है, उसमें राजधानी रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
29 जून को रांची में होगी वर्षा, घटेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 29 जून 2025 (रविवार) को राजधानी रांची के आसमान में बादल छाये रहेंगे. मध्यम दर्जे की वर्षा भी होगी. अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट की संभावना है. हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. रांची का अधिकतम तापमान कल 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 28 जून से 2 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सनकी प्रेमी ने चाकू गोदकर की प्रेमिका की हत्या, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला, फिर खुदकुशी कर ली
बोकारो के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, शव लाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क
Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर