Kal Ka Mausam: रांची-झारखंड में 17, 18, 19 और 20 जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. जोरदार बारिश से मौसम कूल-कूल हो जाएगा. भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी. 18 और 19 जून को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 17 जून को झारखंड के दक्षिण एवं मध्य भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर गरज और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात भी हो सकता है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
झारखंड के उत्तरी मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर पूर्वी भागों के कुछ जिलों में 18 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होगी. उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर तेज हवाएं चलेंगी. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर पश्चिमी एवं उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है. राज्य के दक्षिण एवं मध्य भागों में तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: भीषण गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, झारखंड के 9 जिलों में 3 घंटे में झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी
बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के उत्तरी मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर पूर्वी भागों के कुछ जिलों में 19 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्वी भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश का येलो अलर्ट
राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर 20 जून को भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया है. 21 जून को भी गरज के साथ बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान है.
इन जिलों में होगी भारी बारिश
17 जून को लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. 20 जून को पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा जिले में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश
18 जून को कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिले में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. 19 जून को कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में तीसरी क्लास तक के ये बच्चे मातृभाषा में ‘पलाश’ से करेंगे पढ़ाई, चुटकी में सॉल्व करेंगे मैथ्स के सवाल