24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kal Ka Mausam: झारखंड में हीट वेव की चेतावनी के बीच बरसेंगी राहत की बूंदें, मौसम रहेगा कूल-कूल

Kal Ka Mausam: झारखंड में तेज धूप, गर्मी और उमस से परेशानी बढ़ी है. इस बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. आईएमडी की मानें तो रविवार को झमाझम बारिश से लोगों को सुकून महसूस होगा. 16 मई तक हीट वेव चलने की चेतावनी के बीच राहत की बूंदों से मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Kal Ka Mausam: रांची-झारखंड में गर्मी और उमस के बीच राहत की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार 11 मई यानी रविवार को झमाझम बारिश से राहत मिलनेवाली है. 14, 15 और 16 मई को भी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इससे तीखी धूप के बीच राहत की बूंदों से लोगों को सुकून मिलेगा. राज्य में कहीं-कहीं पर 11 से 16 मई तक हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गयी है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रविवार को मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान


मौसम विभाग की मानें तो 11 मई को झारखंड के दक्षिणी, मध्य एवं निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इनकी रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 14 मई से 16 मई तक मौसम में बदलाव से राहत की उम्मीद है. इस दौरान गरज के साथ बारिश का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल अब रोक कर नहीं रख पाएंगे शव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निभाया वादा

रविवार को गर्मी और उमस की चेतावनी


झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में रविवार को कहीं-कहीं गर्मी और उमस की स्थिति बन सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 16 मई तक हीट वेव चल सकती है. इस बाबत चेतावनी जारी की गयी है.

12 और 13 मई को इन जिलों में लू की चेतावनी


12 और 13 मई को झारखंड के छह जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है. इनमें देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: क्वालिटी रिसर्च से बनती है संस्थान और शोधकर्ता की पहचान, गोस्सनर कॉलेज के सेमिनार में बोले आरयू के डॉ शशि कपूर प्रसाद

इन आठ जिलों में भी हीट वेव की चेतावनी


झारखंड के आठ जिलों में 14, 15 और 16 मई को हीट वेव चलने का अनुमान है. इनमें गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि


झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?


झारखंड में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर गरज या वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक 29 मिलीमीटर बारिश नेतरहाट (लातेहार) में रिकॉर्ड की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस खूंटी में रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: Hand Pump Repair: झारखंड में 74,500 चापाकल खराब, मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मरम्मत के लिए स्वीकृत किए 259 करोड़

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel