24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kal Ka Mausam: झारखंड के प्रमुख शहरों में कल कैसा रहेगा मौसम, आज ही जान लें

Kal Ka Mausam: झारखंड में लगातार कई दिनों तक बारिश और वज्रपात के साथ-ओला वृष्टि भी हुई. अब मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के प्रमुख शहरों में कल का मौसम कैसा रहने वाला है. जमशेदपुर, रांची और डाल्टेनगंज में कल का मौसम कैसा रहेगा, आज भी जान लीजिए.

Kal Ka Mausam: मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पश्चिमोत्तर राजस्थान से लेकर बांग्लादेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल में चक्रवात से ईस्ट-वेस्ट ट्रफ गुजर रहा है. इसका असर झारखंड के मौसम पर भी पड़ने वाला है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. अगर बात झारखंड में कल के मौसम की करें, तो भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि जमशेदपुर में आंशिक बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान है.

जमशेदपुर का तापमान 41 डिग्री रहने का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार 21 अप्रैल को जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार 20 अप्रैल को जमशेदपुर के आसमान में आंशिक बादल छाये रहे. बारिश या वज्रपात होने की संभावना है.

रांची में कैसा रहेगा कल का मौसम?

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो रविवार को आंशिक बादल छाये रहे. कहीं-कहीं बारिश और वज्रपात की संभावना है. रांची में कल का मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में भी मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 21 अप्रैल को रांची का मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डालटेनगंज में तापमान 42 डिग्री होने का अनुमान

डालटेनगंज में रविवार को आसमान साफ रहा. सोमवार के मौसम की बात करें, तो पलामू में मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है. यहां का अधिकतम तापमान जमशेदपुर की तुलना में अधिक रहेगा. डालटेनगंज का अधिकतम पारा 42 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम पारा 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें

20 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

Indian Railways News: ओडिशा, छत्तीसगढ़ जाने वाली 9 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के समय बदले

संविधान बचाओ अभियान के बहाने कांग्रेस ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना, जमकर बरसे प्रदीप यादव

झारखंड से गुजर रहा है चक्रवात और ट्रफ, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की चेतावनी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel