रातू.
श्री हनुमान राम मंदिर सरना नगर काठीटांड़ रातू का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मंगलवार को शुरू हुआ. वार्षिकोत्सव को लेकर 501 महिलाओं ने मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा ब्लॉक चौक होते हुए काठीटांड़ चौक से रातू महाराजा तालाब पहुंची. जहां पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा वापस मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन किया गया. बुधवार को हवन प्रसाद का वितरण व महा भंडारा के साथ कार्यक्रम की पूर्णाहुति दी जायेगी. अनुष्ठान के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मधुकर सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र लाल सिंदुरिया, कामेश्वर कुमार, पुरुषोत्तम गुप्ता, संजय गुप्ता, पिंटू शर्मा, स्वामी नायक, संजीव शर्मा, जितेंद्र कुमार ठाकुर, विजय वर्मा, राजू नायक, संजय साहू, पवन साहू, सीताराम, राम रतन राम, ब्रह्मदेव चौधरी, गुडन सिंह, जदू सिंह समेत सभी सरना नगरवासी अहम भूमिका निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है