रांची. श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी मंदिर) का 18वां वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव का समापन मंगलवार को हो गया. नादस्वर का मंगल धुन, दक्षिण भारत के आचार्य और विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण, मंगलाचार और स्वस्तिवाचन हुआ. जगद्गुरु रामानुजाचार्य, श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज सभी आचार्य, परिचारक, नादस्वर पार्टी, पालकी वाहकों के साथ दक्षिण भारत से ही आये हुए रसोइयों को भी आशीर्वचनों से पुष्ट किया. संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद जगद्गुरु रामानुजाचार्य, श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, श्री गोविंद दास जी महाराज और अन्य परिकरों के साथ वृंदावन के लिए प्रस्थान किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है