रांची. अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार को कामदा एकादशी उत्सव मनाया गया. श्याम प्रभु को सुंदर नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर जूही, बेला, रजनीगंधा, गुलाब, तुलसी दल की मालाओं से सजाया गया. मंदिर में विराजमान बजरंगबली व शिव परिवार का शृंगार हुआ. रात को श्याम प्रभु के जयकारों के बीच ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने संकीर्तन किया. तुझको रिझाएंगे भजन तेरा सुनाएंगे…, खूब सज्यों शृंगार खाटू वाले को…, छोड़ेंगे न हम तेरा द्वार ओ बाबा सात जन्म तक… जैसे भजन पेश किये गये. प्रभु को विभिन्न प्रकार के मेवा, फल, खीर, चूरमा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया. मौके पर ओम जोशी, रमेश सारस्वत, चंद्र प्रकाश बाग्ला, धीरज बंका, मनोज, प्रदीप अग्रवाल, नितेश केजरीवाल, नितेश लाखोटिया, विकास पाडिया, प्रियांश पोद्दार आदि का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है