रांची. कांग्रेस आला कमान ने सोमवार को राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों, सांसद और विधायकों के साथ बैठक की थी. उक्त बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल थे. आला नेताओं ने प्रदेश में चलाये जा रहे सांगठनिक कामकाज पर संतोष जताया है. प्रभारी के राजू के नेतृत्व में संगठन को दुरुस्त करने के प्रयासों का सराहा है. प्रभारी श्री राजू ने भी प्रदेश में संगठन सृजन को लेकर चलाये जा रहे अभियान की पूरी जानकारी दी है. प्रखंड और ग्राम स्तर पर बनायी जा रही कमेटी की जानकारी दी है. केंद्रीय आला कमान ने अलग-अलग स्रोतों से जानकारी जुटायी है. आला नेता संगठन के काम को पहले से बेहतर मान रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री गांधी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी बेहतर काम कर रहे हैं. सभी लोग संगठन सृजन के काम में जुटे. प्रभारी श्री राजू के सहारे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की भी नैया पार हो गयी. आला कमान का संदेश साफ था कि फिलहाल प्रदेश नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा. हाल के दिनों में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर संगठन के अंदर लॉबिंग तेज थी. कई नेता दिल्ली में जोर लगा रहे थे. केंद्रीय नेतृत्व ने सारे अटकलों को विराम दे दिया है. इधर केंद्रीय नेतृत्व ने सरकार में शामिल मंत्रियों के काम को भी संतोषजनक बताया है. मंत्रियों ने केंद्रीय नेतृत्व को अपने-अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड दिया. केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्रियों से इतना जरूर कहा कि आपके पास जनता से जुड़े विभाग हैं. जनता की समस्याएं दूर करने का काम करें. इसके साथ संगठन की जवाबदेही लेने को भी कहा है.
चार महीने में फिर होगी समीक्षा
केंद्रीय नेतृत्व समय सीमा के अंदर संगठन और मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा करेगा. चार महीने बाद आला कमान के सामने रिपोर्ट देनी होगी. मंत्रियों को जनता से जुड़ी योजनाओं को पूरा करने निर्देश दिया गया है. इसके साथ कांग्रेस चुनावी वादे को पूरा करने को कहा गया है. आला कमान का साफ संदेश था कि पार्टी अपने एजेंडे के साथ समझौता न करे. गठबंधन में तालमेल कर अपने मुद्दे पर चर्चा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है