खलारी. उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में करगिल विजय दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर संत एंजेला हाउस के विद्यार्थियों ने वीर जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए एक नाटक व देशभक्ति गीत- नृत्य प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने करगिल विजय दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया तथा अपने भाषण के माध्यम से करगिल की कठिन परिस्थितियों, चुनौतियों और वीर जवानों की वीर-गाथा का वर्णन किया .इस मौके पर उप-प्राचार्या सिस्टर नेली ने कहा कि हर भारतीयों के हृदय में देश के प्रति सम्मान होना चाहिए और देश की सेवा के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा करगिल युद्ध में शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम का आयोजन संत एंजेला हाउस की शिक्षिका मैडम अलका राही के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक विशाल शर्मा , प्रभाकर शर्मा , सुनीता खलखो , नैना भारती कुजूर, अंबुज कर्मकार सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है