रांची. ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों कहना…, ऐ मेरे वतन के लोगों… समेत कई भक्ति गीतों से पुराना विधानसभा परिसर गूंज रहा था. वेटरन आर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड की ओर से करगिल विजय दिवस मनाया गया. वीणा कौर व दीपक श्रेष्ठ समेत कई कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि आंध प्रदेश सरकार के सलाहकार डॉक्टर सी चंद्रशेखर और पी दास उपस्थित थे. अध्यक्षता मुकेश कुमार ने की. इस अवसर पर सभी वीर नारियों व कारगिल वॉर हीरो को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पुराना विधानसभा परिसर से बिरसा चौक तक पराक्रम रैली निकाली गयी. हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जयकारों समेत अन्य जयघोषों के बीच रैली निकाली गयी. बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा का माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित कर सलामी दी गयी. इस अपसर पर वेटरन आर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड के कार्यकारिणी सदस्य संजीत सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सचिव एमपी सिन्हा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अशोक कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है