रांची. लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल पुंदाग में शनिवार को करगिल विजय दिवस मनाया गया. हेड ब्वॉय हर्ष उरांव ने करगिल दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया. जूनियर ग्रुप ने झांकी प्रस्तुत की. मिस्टी कुमारी, परिशा मौर्य, अवंतिका चावरिया और खुशबू कुमारी ने कविता प्रस्तुत की. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिस्टी कुमारी व अनन्या यादव, द्वितीय स्थान परीक्षा मौर्य और तृतीय स्थान सुनिधि चौरसिया को मिला. बेस्ट स्केचिंग का पुरस्कार यश सोनी को दिया गया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, महासचिव राजेश मेहरा, अवैतनिक सचिव रवि पराशर, प्राचार्य शैलेंद्र कुमार और उप प्राचार्य प्रफुल्ल कुमार उपस्थित थे.
निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में कारगिल विजय दिवस मना
रांची. निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया. प्राचार्य विजय कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में देश के प्रति समर्पण की भावना जगाने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि यही विद्यार्थी कल देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे. कार्यक्रम में बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार, अजय कुमार साहू, सीमा शर्मा उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है