23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क बनी, नाली नहीं, कस्तूरबा विद्यालय मार्ग जलमग्न

खलारी के गुलजार बाग स्थित आवासीय विद्यालय से नवसृ‌जित प्राथमिक विद्यालय तक का मार्ग बारिश के पानी से सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है.

खलारी. खलारी के गुलजार बाग स्थित आवासीय विद्यालय से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तक का मार्ग बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गया है. गुलजारबाग स्थित जहां वर्षा का पानी जमा है, वहां डीएसपी कार्यालय, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा विद्यालय है. इसके अलावा वहां एक पार्क निर्माणधीन है. पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां की सड़क जलमग्न हो गयी है. बता दें कि एक वर्ष पूर्व सड़क थी. हालांकि जब सीमेंट फैक्ट्री एसीसी के अधीन थी, उस समय एसीसी कॉलोनी की सड़कों की खूबसूरती का उदाहरण दिया जाता था. लेकिन फैक्ट्री बंद होने के बाद एसीसी कॉलोनी की सड़कों की दुर्दशा हो गयी. इसके बाद लोगों के प्रयास से हाल ही में डीएमएफटी मद से सड़क का निर्माण किया गया था. परंतु बरसात के दिनों में सड़क के पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं होने के कारण वर्षा का पानी सड़क पर ही जमा हो जा रहा है. जिसके कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. इन दिनों सड़क से पैदल या वाहन से गुजरने वाले लोगों को मुश्किल हो गया है. लोगों का पैदल व वाहनों से दिनभर आना जाना लगा रहता है. स्कूली बच्चों की भी काफी तादाद है. इस कारण काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही है. हाल ही में सड़क बनी, तो उम्मीद जगी थी कि अब परेशानी से निजात मिल जायेगी, लेकिन अब नयी परेशानी आकर खड़ी हो गयी है. लोगों ने समस्या से निजात के लिए प्रखंड पदाधिकारी से गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel