फ़ोटो:-21खलारी01:-पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु.
फ़ोटो:-21खलारी02:-चुरी मंदिर में पूजन करती श्रद्धालु भक्त.खलारी. खलारी कोयलांचल के विभिन्न शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी के दिन मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. खलारी के पहाड़ी मंदिर, जानकी मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा- अर्चना व जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस दौरान सभी श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे थे और हर हर महादेव व जय भोलेनाथ का जयघोष कर रहे थे. श्रद्धालुओं की भीड़ काफी थी. लिहाजा भक्तगण कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. मंदिर परिसर से बाहर तक भक्तगण कतार में खड़े नजर आये. मंदिर परिसर के निकट पूजन सामग्रियों की दुकानें सजायी गयी थी. कोई परिवार के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे थे.ज्ञात हो कि सावन माह को सबसे पवित्र माह माना जाता है. यही कारण है कि सावन माह में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मन्नतें मांगते हैं. महिलाएं भोलनाथ की आराधना करती नजर आयी. इसके अलावा खलारी बाजारटांड़ स्थित शिवालय, शांति नगर, रामनगर, करकट्टा, धमधमियां नौ नम्बर, मोहन नगर, चुरी कॉलोनी, चुरी बस्ती सहित कई शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक पूजा अर्चना व जलाभिषेक का दौर चलता रहा. इधर क्षेत्र के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर स्थित शिवालय, जानकी रमण मंदिर शिवालय सहित खलारी के विभिन्न शिवालय में भगवान शिव का देर शाम विशेष शृंगार पूजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूजन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. इससे पूर्व मंदिर परिसर तथा भोलेनाथ को फूल मालाओं से सजाया गया. सुबह से ही क्षेत्र के शिवालयों में भक्ति गीत बजने से वातावरण भक्तिमय हो गया था.
सावन की दूसरी सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है