23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के हिंदपीढ़ी की अपहृत सगी बहनों का अब तक सुराग नहीं, जांच में जुटी एसआईटी

रांची के हिंदपीढ़ी की दो सगी बहनें गायब हैं. पुलिस को अब तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है. एसआईटी का गठन किया गया है. सोमवार को जोनल आइजी ने सीसीटीवी फुटेज देखकर अफसरों को निर्देश दिया.

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेंट्रल स्ट्रीट में रहनेवाली दो सगी बहनें 11 जनवरी से गायब हैं. इस मामले में हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 13 जनवरी तक युवतियों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर इस मामले में गठित एसआइटी युवतियों की तलाश में जुटी है.

इस नंबर पर दी जा सकती है जानकारी


झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने सोशल मीडिया पर ऑटो के साथ एक चालक की तस्वीर पोस्ट की है. पोस्ट में दिनेश सोनी ने कहा है कि यही ऑटो चालक लड़कियों को भगा कर ले गया है. इस संबंध में ऑटो चालक के बारे में किसी को कोई जानकारी मिले, तो उनके मोबाइल नंबर 7903492078 पर जानकारी दें.

ओरमांझी में मिला आखिरी लोकेशन


अपहृत युवतियों के चाचा ने पुलिस को बताया है कि दोनों बहनें 11 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे अपने घर से कांटाटोली के समीप मंगल टावर स्थित आधार केंद्र जाने के लिए निकली थीं. इसके बाद दोपहर के करीब 1.20 बजे एक भतीजी ने फोन कर अपने पिता से कहा कि ऑटो चालक ने उनसे मोबाइल और पर्स छीन लिया है. जबरन कहीं दूसरी जगह पर ले जा रहा है. इतना बोलने के बाद फोन कट गया. दोबारा फोन करने पर फोन बंद मिला. इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस की जांच में छात्राओं का आखिरी लोकेशन ओरमांझी में मिला है.

आइजी ने सीसीआर में सीसीटीवी फुटेज देखा


हिंदपीढ़ी की दो युवतियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जोनल आइजी अखिलेश झा सोमवार को सिटी कंट्रोल रूम (सीसीआर) पहुंचे और कांटाटोली स्थित मंगल टावर से दोनों युवतियों का मिला सीसीटीवी फुटेज देखा. इस दौरान एसआइटी में शामिल कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली इंस्पेक्टर आदिकांत महतो सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसके आधार पर पदाधिकारी जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: कार्मेल स्कूल में छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले ने पकड़ा तूल, जांच करने पहुंची डालसा की टीम, एबीवीपी का प्रदर्शन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel