रांची. राजधानी के कोकर जैसे नये रिहायशी इलाकों में कारोबार और बाजार का तेजी से विस्तार हो रहा है. शहरीकरण और जनसंख्या वृद्धि के कारण आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में मांग बढ़ रही है, जिससे यहां हर तरह के रिटेल कारोबार और रियल एस्टेट बाजार में तेजी आ रही है. आबादी और नयी कॉलोनियों के बसने के बाद इस इलाके में नये आधुनिक बाजार बस रहे हैं. बाजार एक नये तरीके से विकसित हो रहे हैं. इसका नतीजा है कि सर्कुलर रोड, लालपुर, डंगराटोली से लेकर कोकर चौक और कांटाटोली से कोकर होते हुए बूटी मोड़ का इलाका नये व्यावसायिक केंद्र के रूप में गुलजार हो चुका है. इनमें कई बड़े रिटेल आउटलेट्स, इंडस्ट्रियल इलाके में विशिष्ट व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बड़े मॉल, बड़ी दुकानें, रेस्टोरेंट, स्वीट्स कॉर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर एंड लाइट्स, डेकोरेटिव आइटम्स, हार्डवेयर, टाइल्स, सीमेंट, भवन निर्माण सामग्री से लेकर सर्विस सेक्टर से जुड़े कई शॉप खुल गये हैं. यह इस पूरे इलाके को राजधानी का एक मुख्य बाजार में तब्दील कर दिया है. रिटेलर्स जहां अपने कारोबारी पेशकश से अलग समाज सेवा के जरिये भी अपना योगदान दे रहे हैं.
मुख्य सड़कों पर आवासीय भवनों में पहले से ही बनी हुई हैं दुकानें
कोकर बाजार के मुख्य मार्गों के साथ ही कॉलोनियों में बड़ी संख्या में शोरूम और दुकानें खुल गयी हैं. भूतल का कवर्ड एरिया भी बढ़ गया है. इससे रियल एस्टेट के कारोबार में भी कीमतों में उछाल आया है. यह विस्तार सभी क्षेत्रों में समान रूप से नहीं हो रहा है, और कोकर चौक, दीपाटोली जैसे कुछ क्षेत्रों में अधिक तेजी से विकास हो रहा है. ग्राहकों के पास खरीदारी के लिए अब स्थानीय स्तर पर ही कई विकल्प मौजूद हैं. खरीदारी के अनुभव और उत्पाद मुख्य बाजारों से कम नहीं हैं. कोकर बाजार एक सुनियोजित और आधुनिक तरीके से विकसित हो रहा है, जो ग्राहकों के लिए एक आरामदायक और आकर्षक अनुभव प्रदान करता है. बढ़ता बाजार इस इलाके की पहचान बन चुकी है. यहां दर्जनों ऐसी हाउसिंग सोसायटियां डेवलप हुई हैं, जो इलाके को विशिष्ट पहचान दे रही हैं.
कोकर इलाके में ही पूरी हो जा रही हैं जरूरतें
कोकर इलाके के बाजार को एक आरामदायक और आकर्षक माहौल बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है. कुछ साल पहले तक इलाके के लोगों के लिए किसी खास चीज की खरीदारी करने की जरूरत महसूस होती थी तो उन्हें ट्रैफिक का सामना करते हुए मेन रोड तक आना पड़ता था. लेकिन अब कोकर इलाके में ही बड़ी-बड़ी दुकानें, ब्रांडेड कंपनियों के आउटलेट्स खुल जाने के कारण अब उनकी जरूरतें वहीं पूरी हो जा रही हैं. यह नये व्यवसाय इलाके में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा हैं और क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान दे रहे हैं.
नये बाजार सर्विस के दम पर पैदा कर रही हैं नयी संभावनाएं
आज की दौड़-भाग भरी जिंदगी में जब समय का बेहद अभाव है, ऐसे में लोग स्थानीय स्तर पर ही अपनी जरूरत को पूरा करना चाहते हैं. ग्राहकों को अब यह शॉप उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही मुहैया करा रहे हैं. यह हमेशा एक प्लस पॉइंट होते हैं, जो दूर जाकर खरीदारी नहीं करना चाहते. उदाहरण के लिए, यहां कुछ खास इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक शॉप उत्पादों में मोबाइल फोन, टेलीविजन, ऑडियो स्पीकर, होम अप्लायंसेज इसी बाजार में होलसेल प्राइस पर उपलब्ध करा रहे हैं.
कई ब्रांड के आउटलेट्स और शोरूम खुले
राजधानी के कोकर इलाके में कारोबार के विस्तार के कारण नये शोरूम खुल रहे हैं. इस वृद्धि के कारण, कपड़े के साथ ही कई व्यवसाय अपने शोरूम खोल रहे हैं, जिससे क्षेत्र में और अधिक व्यावसायिक अवसर पैदा हो रहे हैं. यहां कई शोरूम अलग तरह के उत्पादों की पेशकश कर रहे हैं. यह दिखाता है कि यहां स्थानीय स्तर पर ही रिटेल एंड होलसेल कंज्यूमर बाजार विकसित हो रहा है और लोगों की बदलती पसंद को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध हैं.
फूड कोर्ट और रेस्तरां में परोसे जा रहे लजीज व्यंजन
पिज्जा-बर्गर से लेकर छोटे-बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर खुल गये हैं. घर के निकट ही पसंद का सामान मिल रहा है. कई बड़े शॉपिंग मॉल हैं, जो विभिन्न प्रकार के ब्रांडों और उत्पादों की पेशकश करते हैं. फूड कोर्ट और रेस्तरां हैं, जहां आप विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.
रांची की टॉप फर्नीचर की दुकानें
जब कोई मेहमान आपके घर आता है, तो सबसे पहले उसकी नजर फर्नीचर पर पड़ती है. कोकर इंडस्ट्रियल इलाके में होलसेल प्राइस पर रांची की बेहतरीन फर्नीचर की दुकानें उपलब्ध हैं. जहां आप जाकर अपने घर की सजावट और ऑफिस यूज के लिए वुडन के साथ ही हर तरह के बेहतरीन फर्नीचर खरीद सकते हैं. इनके सभी उत्पाद कुशल डिजाइनरों द्वारा अत्यंत सावधानी से बनाये जाते हैं तथा उच्चतम गुणवत्ता के होते हैं, जिससे ग्राहकों को बेजोड़ गुणवत्ता और टिकाऊपन वाले उत्पाद उपलब्ध कराये जाते हैं.
भरोसे वाली दुकानों से करें खरीदारी
शहर में मिठाइयों की कई अस्थायी दुकानें हैं. लेकिन बड़े दुकानदार कई अलग-अलग किस्म की मिठाइयां बेच रहे हैं. बाजारों में नकली खोवा और छेना आने के बाद मिलावटी मिठाई भी कुछ दुकानों में खूब बिक रही है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. अगर आप मिठाई खरीदने के लिए बाजार जा रहे हैं तो पहले सोच लें कि किस तरह की मिठाई किस दुकान से खरीदनी है. मिठाई हमेशा अच्छी व भरोसे वाली दुकानों से ही खरीदें. कोकर में कुछ ऐसी मिठाई की पुरानी भरोसेमंद दुकानें हैं, जिन्होंने अपनी क्वालिटी के बल पर न केवल अपने कारोबार का विस्तार किया है बल्कि अपनी विशेष पहचान भी बनायी है.
तेजी से बढ़ रहा टाइल्स, मार्बल और ग्रेनाइट का कारोबार
शहर में विस्तार के साथ ही लोग अपने ड्रीम होम को बेहतर लुक देने के लिए फ्लोर में टाइल्स, मार्बल से लेकर ग्रेनाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. घरों को देसी के साथ-साथ विदेशी मार्बल से सजाया जा रहा है. यही कारण है कि स्थानीय स्तर पर कोकर में इन चीजों का कारोबार भी तेजी से बढ़ा है. लोग अब बड़े-बड़े साइज के टाइल्स पसंद कर रहे हैं. पहले लोग 1×1 या 2×2 फुट साइज के टाइल्स लगाते थे. अब पसंद बदल गयी है. लोग अपने घरों के पास ही हार्डवेयर और सीमेंट की खरीदारी कर रहे हैं.
स्थानीय स्तर पर ही उम्दा उत्पादों की पेशकश
डेकोरेटिव लाइटिंग डिस्प्ले आकर्षित कर रहे हैं. आपके पूरे स्टोर और घर की टोन सेट करने में एलइडी लाइट काफी आकर्षक लगते हैं. कोकर स्थित स्टोर के शोरूम में कई तरह की इंटीरियर से मैच करते डिजाइनर लाइट्स, भव्य झूमर और स्टेटमेंट पेंडेंट लाइट्स बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध हैं.
कस्टमर की डिमांड पर खुले शोरूम
कोकर इलाके में हाल के वर्षों में कई नये आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाएं शुरू हुई हैं. इससे क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व बढ़ा है और लोगों की जीवनशैली में भी बदलाव आया है. इस बदलाव के कारण इलाके में विभिन्न प्रकार के सामानों और सेवाओं की मांग में वृद्धि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है