26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरहाबादी के मेगा ट्रेड फेयर में जेठालाल की याद दिला रहे कोलकाता के ये रंगबिरंगे शर्ट्स

व्यपार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किये गए इस आयोजन में कई बड़ी और छोटी कम्पनियों ने हिस्सा लिया है. मेले में 15 राज्यों के 400 से भी अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं.

मोरहाबादी मैदान में इन दिनों इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी स्टॉल लगे हैं. ट्रेड फेयर का उद्घाटन शनिवार सीपी राधाकृष्णन ने किया था. व्यपार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किये गए इस आयोजन में कई बड़ी और छोटी कम्पनियों ने हिस्सा लिया है. मेले में 15 राज्यों के 400 से भी अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं. इस बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वर्सेटाइल हैंडक्राफ्ट ओवरीज का एक स्टॉल. यह स्टॉल पश्चिम बंगाल से आए व्यपारी शेख अकबर ने लगा रखी है. ट्रेड फेयर में आते-जाते लोगों का ध्यान दुकान में टंगी रंग-बिरंगी शर्ट्स पर जा रहा है. जिसपर तरह-तरह की कलाकारी की हुई है.

बिजनेस की शुरूआत में ही लोगों को खूब पंसद आया शर्ट्स का आइडिया

व्यपारी बताते हैं कि 2014 से ही वह इस बिजनेस में है. इस तरह की रंग-बिरंगी शर्ट का आइडिया उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठा लाल के किरदार से मिली थी. वह भी इसी तरह से रंगीन शर्ट्स पहना करते हैं. बस व्यपार कोलकाता में होने के कारण इन शर्ट्स में गुजरात की जगह बंगाल की झलक देखने को मिलती है. शेख अकबर बताते हैं कि जब बिजनेस की शुरुआत की थी तो लोगों को इन शर्ट्स का आइडिया खूब पसंद आया था. यह लोगों के बीच आज भी काफी लोकप्रिय है. अब तो लोग अपने मन-पसंद की डिज़ाइन्स की प्रिंट भी करवाते हैं.

28 अप्रैल से 8 मई तक मोरहाबादी मैदान में किया जा रहा है इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का अयोजन

शेख अकबर आगे बताते हैं कि जब हमने शुरुवाती समय में इस काम को समझा तो मन में यही था कि कुछ अलग करेंगे. इसी बात को तय कर हमने बिजनेस की शुरुआत की. हमारे यहाँ किसी भी चीज के लिए कोई फिक्स डिज़ाइन नहीं होता है. अगर आपको किसी पर्दे का डिजाइन शर्ट पर चाहिए तो हम वह भी तैयार कर देते हैं. यानी कि लोगों की पसंद के मुताबिक हम अपना काम करते हैं. आपको बता दें कि इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का अयोजन 28 अप्रैल से 8 मई तक मोरहाबादी मैदान में किया जा रहा है.

Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel