Lalu Prasad Yadav 78th Birthday: रांची-बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन झारखंड की राजधानी रांची में धूमधाम से मनाया गया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने रांची के चेशायर होम में उनके जन्मदिन पर केक काटा. इस मौके पर स्पेशल बच्चों के अलावा बुजुर्ग भी उपस्थित थे. दिव्यांग बच्चों के बीच पढ़ाई सामग्री भी वितरित की गयी.
लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं-रंजन यादव
राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर चेशायर होम में रह रहे बच्चों के साथ केक काटा. उन्हें पढ़ाई की सामग्री वितरित की. रंजन यादव ने कहा कि राजद परिवार हमेशा समाज के वंचित वर्गों के साथ खड़ा है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जो मार्ग दिखाया है, वे उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक और सम्मान मिले.
ये भी पढ़ें: लालू यादव को सीएम हेमंत सोरेन ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, तारीफ में कह दी बड़ी बात
मौके पर ये थे मौजूद
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ मनोज, विजय राम, विक्की यादव, क्षितिज मिश्रा, गुलशन खातून, प्रवीण कुमार, डीके सिंह एवं सुधीर कुमार सहित कई अन्य समाजसेवियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में 3 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात, ऑरेंज अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें: बकरी बाजार में अंकोरवाट मंदिर की तर्ज पर बनेगा 110 फीट ऊंचा पूजा पंडाल, आज से निर्माण शुरू