27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के बरियातू के पास जमीन कारोबारी की हत्या के विरोध में उतरे ग्रामीण, किया सड़क जाम

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या के विरोध में एदलहातू चौक को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया है. जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. दरअसल, बुधवार को कुछ अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Ranchi News: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के पास जमीन कारोबारी की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. लगभग सारी दुकानों को भी बंद करा दिया है. जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि बुधवार को एदलहातू टीओपी से 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने जमीन कारोबारी धवन राम (35) को गोली मार दी थी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल धवन राम को रिम्स लेकर पहुंचे थे. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

वह एदलहातू बरपेड़ के पास का रहनेवाला था. मृतक के शरीर में दो गोली लगी है. एक गोली छाती और दूसरी बांह में, जबकि पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार खोखा और एक गोली बरामद की है. दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद भोला सिंह और गांधी नामक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक की मां कालो देवी और परिवार के अन्य सदस्य रिम्स पहुंचे. मौत की खबर मिलने के बाद से कालो देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह शाम को पांच बजे घर से निकला था. छह बजे उसे उसकी भाभी ने फोन भी किया था. तब उसने कहा था कि वह जल्द ही घर लौट आयेगा, लेकिन वह नहीं लौटा. इसी बीच गोली लगने की सूचना मिली.

Also Read: Ranchi: सब्जी मार्केट में दुकान लेने के लिए 215 लोगों ने किया आवेदन, 2016 के सर्वे में थे इतने दुकानदार
हत्या के पीछे पुराना विवाद हो सकता है कारण

पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या कोई विवाद हो सकता है. जमीन कारोबार को लेकर कहीं विवाद तो नहीं था, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. घटनास्थल पर मौजूद युवकों के अनुसार, घटना के दौरान धवन राम घटनास्थल पर आग ताप रहा था. उसके साथ वहीं पर गांधी और भोला सिंह बैठे हुए थे. आग तापने के दौरान सभी लोग अपने- अपने मोबाइल पर व्यस्त थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे, जिसमें से एक युवक बाइक स्टार्ट कर रखे हुए था. जब तक कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, बाइक से उतरे एक युवक ने कमर से पिस्टल निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद भगदड़ मच गयी. जिसके बाद लोग वहां से भाग लगे. इधर स्थानीय कुछ लोगों की मानें, तो कालू लामा गिरोह से जुड़े रोहित और रोहन का हाथ घटना के पीछे हो सकता है, क्योंकि वह धवन से जमीन कारोबारी के एवज में रंगदारी की मांग कर रहे थे. हालांकि मृतक के परिजनों या बरियातू थाना की पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है.

हत्याकांड की घटना के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. घटना के पीछे कालू लामा (अब मृत) गिरोह से जुड़े अपराधियों के नाम सामने आ रहे हैं. हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद की बात भी सामने आ रही है. इन सभी बिंदुओं के अलावा पुलिस दूसरे बिंदु पर भी जांच कर रही है. घटना के उद्भेदन के लिए सीसीटीवी की जांच गुरुवार को की जायेगी.

-नौशाद आलम, ग्रामीण एसपी सह प्रभारी एसएसपी रांची

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel