प्रतिनिधि, रातू.
सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने मंगलवार को कमड़े ऊपरटोला में छापेमारी कर नकली सॉस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. टीम ने भारी मात्रा में टमाटर व चिली सॉस जब्त किया है. टीम के आने की भनक लगते ही मालिक रबींद्र साहू फरार होने में सफल रहा. विभाग के जिला अधिकारी सुधीर रंजन ने बताया कि फैक्ट्री का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था. फैक्ट्री में सेवन स्टार समेत अन्य नामी-गिरामी ब्रांड के रैपर का चोरी-छिपे इस्तेमाल कर वेनिगर, टमाटर सॉस, चिल्ली सॉस व सोया सॉस आदि बनाकर बाजार में बेचे जाते हैं. श्री रंजन के अनुसार फैक्ट्री से लगभग 5000 लीटर सॉस व वेनिगर जब्त किये गये हैं. उक्त सॉस के सेवन से बच्चे-बच्चियां व महिलाएं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं. श्री रंजन ने बताया कि फैक्ट्री का कोई लाइसेंस नहीं है और न ही बोर्ड लगा है. उन्होंने जानकारी दी कि पकड़े गये नकली सॉस व उसे बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले हानिकारक केमिकल व अन्य वस्तुओं की जब्ती सूची बनायी जा रही है. आरोपी के खिलाफ रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. छापेमारी टीम में विभाग के सहायक जिला अधिकारी शिवनंदन यादव, पुलिस पदाधिकारी नाजरा खातून, मंटू सिंह व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.खाद्य सुरक्षा टीम ने कमड़े में की छापेमारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है