23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा, रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव; दुकानें बंद रखने की अपील

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आज मंगलवार को अंतिम यात्रा निकलेगी. सुबह 9 बजे उनका पार्थिव शरीर मोरहाबादी स्थित आवास से झारखंड विधानसभा के लिए निकलेगा. यहां अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को एक घंटा रखा जायेगा. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना होगा. इस दौरान राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं.

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर है. कल सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे गुरु जी का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा. वहां से करीब 8 बजे पार्थिव शरीर मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचा, जहां देर रात तक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आज मंगलवार की सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा के लिए निकलेगा. वहां विधायकों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को एक घंटा रखा जायेगा. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना होगा.

नहीं होगा ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन

इस दौरान राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. काफिले के गुजरने के लिए मोरहाबादी से कांके रोड और हरमू रोड होते हुए विधानसभा तक के रास्ते पर यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया जायेगा. जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ेगा, ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जायेगा. इसके अलावा शव यात्रा के दौरान आज मंगलवार को राजभवन से विधानसभा तक और कांके रोड से लेकर रिंग रोड तक छोटे-बड़े मालवाहक, ई-रिक्शा और ऑटो का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि में इन रास्तों का उपयोग करने से बचें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखने की अपील

दिशोम गुरु के निधन पर झारखंड चेंबर ने शोक जताया है. साथ ही व्यापारियों से दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखने की अपील की है . झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि दुकानें स्वेच्छा से बंद कर गुरुजी के प्रति सम्मान और श्रद्धा प्रकट करें. झारखंड ने एक युगद्रष्टा, समाजसेवी एवं जनजातीय चेतना के अग्रदूत को खो दिया है.

आज अधिकांश निजी स्कूल बंद

गुरु जी के निधन पर आज मंगलवार को राजधानी रांची के अधिकांश निजी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने कहा कि इसकी विधिवत सूचना अभिभावकों को भेज दी गयी है. इसके अलावा राज्य के सरकारी स्कूलों में आज 5 अगस्त को होने वाली मासिक जांच परीक्षा स्थगित कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें

Shibu Soren Funeral Live Updates: कुछ देर में विधानसभा पहुंचेगा शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Shibu Soren Funeral: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद कर रो रहा नेमरा, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार आज

School Closed: शिबू सोरेन के निधन पर आज बंद रहेंगे स्कूल, झारखंड के सरकारी स्कूलों में ये परीक्षा स्थगित, ये है नयी तारीख

Rahul Gandhi: मानहानि केस में राहुल गांधी झारखंड की इस विशेष अदालत में होंगे पेश, बीजेपी नेता ने दायर किया था मुकदमा

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel