रांची.
भाजपा ने लातेहार के एक स्कूल में हुए यौन शोषण के मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि शिक्षा सचिव और जिला प्रशासन द्वारा मामले को दबाने और लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मामले में पोक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के शंकर किसनराव खाड़े बनाम महाराष्ट्र राज्य मामले का हवाला देते हुए कहा कि यदि यौन हिंसा की जानकारी होने के बावजूद लिखित सूचना नहीं दी जाती है, तो संबंधित व्यक्ति पर पोक्सो एक्ट की धारा 21 के तहत आपराधिक मामला बनता है.जुवेनाइल जस्टिस सह पोक्सो कमेटी की निगरानी में मामले की जांच करायी जाये
उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट की किस धारा के तहत शिक्षा सचिव या अन्य अफसर जांच और निर्णय का अधिकार रखते हैं? क्यों एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पोक्सो कोर्ट में मामला दर्ज नहीं हुआ? श्री साह ने झारखंड हाइकोर्ट की जुवेनाइल जस्टिस सह पोक्सो कमेटी की निगरानी में पूरे मामले की जांच कराने का आग्रह किया है. कहा : जो भी पदाधिकारी मामले को दबाने में संलिप्त पाये जायें, उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 21 और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है