पिपरवार. वीएमएन क्लब व नवयुवक कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को बहेरा में मुहर्रम लाठी खेल प्रतियोगिता सह सद्भावना मेला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कासिम उर्फ मुन्ना ने की. सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मासूम क्लब सिमरिया, हसनैन रजा हेवई बिलारी, यादे हुसैन कंडाबेर, जंगेबदर फाइव स्टार केरेडारी, राजा कमेटी कामता, सहिंदे कर्बला बड़गांव, यादे हुसैन गरी कला व शेरे अली कल्याणपुर की टीमों के कलाकारों ने लाठी, तलवार, भाला, गड़ासा आदि का हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया. मासूम क्लब सिमरिया के कलाकारों ने इमाम हुसैन की शहादत से संबंधित झांकी प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया. संचालन सलीम जावेद ने किया. मौके पर आशिक अली, गुंजन कुमारी सिंह, पिंकी सिंह, रमेश मुंडा सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है