सिल्ली. सिल्ली प्रखंड क्षेत्र के कुटाम स्थित भक्तिवेदांत विद्याभवन गुरुकुल में शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 17 वर्षीय युवा लेखिका शुभांशी चक्रवर्ती की किताब पास्ट इज फॉरवर्ड नामक पुस्तक का लोकार्पण किया. मंत्री श्री सेठ ने कहा कि पुस्तक में शुभांशी की दूरदर्शी सोच झलकती है. इतनी कम उम्र में अव्वल दर्जे की किताब लिखना अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक संदेश देता है कि आप जो कर्म करते हैं, उसके परिणाम के लिए आपको तैयार रहना होगा. साथ ही यह पुस्तक अतीत को वर्तमान और वर्तमान को भविष्य से जोड़ती है. बताते चले कि पिछले माह आइआइसी सभागार नयी दिल्ली में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने पास्ट इज फॉरवर्ड पुस्तक का लोकार्पण किया था. मालूम हो कि उक्त 220 पेज का पुस्तक अमेजन की बेस्ट सेलर किताब है. मौके पर गुरुकुल के दास गदाधर दास, भाजपा नेता धीरज महतो, संजय पोद्दार सहित कई मौजूद थे.
फिल्म निर्देशन में भी शुभांशी को मिल चुका है अवार्ड
शुभांशी चक्रवर्ती सोशल साइंटिस्ट शुभाशीष चक्रवर्ती की पुत्री है. इससे पूर्व शुभांशी ने 15 वर्ष की उम्र में नाटोक नामक फिल्म को निर्देशित किया था. फिल्म नाटोक बुसान न्यू वेब शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, इंडो फ्रेंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, हॉलीवुड गोल्ड अवार्ड्स, ब्लैक स्वान, स्वान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में विजेता बनी थी. बताते चले कि शुभाशीष चक्रवर्ती सोनाहातू प्रखंड के पंडाडीह गांव को एक आदर्श गांव बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है. वे अपनी वेतन की राशि से पिछले एक दशक से गांव के बच्चों को छऊ नृत्य का प्रशिक्षण दिला रहे हैं. वहीं गांव में पुस्तकालय खोल कर शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं. साथ ही पौधशाला में कई औषधीय पौधे लगा कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.शुभांशी चक्रवर्ती की किताब पास्ट इज फॉरवर्ड का लोकार्पण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है