23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : छात्र मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय

रांची. छात्र मोर्चा (झामुमो) की ओर से मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), रांची में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया. काफी संख्या में छात्रों ने सदस्यता ग्रहण की. अभियान में पूर्व अध्यक्ष अमन तिवारी, सचिव असद फेराज टिंकू, उपाध्यक्ष गुलफ्शां सानी, डीएसपीएमयू अध्यक्ष मनीष राणा, सचिव अल्ताफ राजा, कमलेश महतो व आनंद यादव शामिल थे.

जलवायु अनुकूल कृषि मॉडल विषय पर प्रशिक्षण

रांची. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइएबी) ने एकीकृत कृषि प्रणाली पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें जलवायु अनुकूल कृषि मॉडल, खाद्य सुरक्षा और झारखंड में मृदा स्वास्थ्य संवर्धन को बढ़ावा देने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के संयोजक डॉ कार्तिक शर्मा, सह संयोजक डॉ अदेराव गणेश एन और डॉ सुजय बीके थे. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को टिकाऊ और वैज्ञानिक तरीकों से एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में रांची जिले के आठ गांवों के लगभग 35 किसानों ने भाग लिया. समापन सत्र में निदेशक डॉ सुजय रक्षित और संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) डॉ विजय पाल भड़ाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel