खलारी. इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को खलारी के केडी नेहरू क्लब में श्रद्धांजलि दी गयी. इस श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के ट्रेड यूनियन नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रख कर उनके योगदान और कार्यों को याद किया. अध्यक्षता व संचालन बीएन पांडेय इंटक के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल्ला अंसारी ने किया. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने ददई दुबे को मजदूरों का मसीहा बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया और किसी भी आंदोलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी वक्ताओं ने यह भी उल्लेख किया कि ददई दुबे की सरल और मिलनसार स्वभाव ने उन्हें आम जनमानस में विशेष पहचान दिलाई और राजनीति में भी उनकी एक मजबूत छवि बनी. कांग्रेस से सांसद और विधायक रह चुके ददई दुबे के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. उनका निधन मजदूरों और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. मौके पर सुनील सिंह, गुंजन सिंह, ललन प्रसाद सिंह, भानु सिंह, प्रेम कुमार, राजन सिंह, बिनय सिंह, शैलेश कुमार, कमलेश सिंह, मिथिलेश सिंह, गोल्टेन यादव, सरस्वती देवी, इंदिरा देवी आदि मौजूद थे.
खलारी के केडी नेहरू क्लब में आयोजित की गयी श्रद्धांजलि सभा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है