Lightning Strike Death: अनगड़ा(रांची), जितेन्द्र कुमार-झारखंड में एक तरफ जहां भारी बारिश कहर ढा रही है, वहीं आसमानी बिजली से भी जान-माल का नुकसान हो रहा है. रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को धान की रोपाई करने के दौरान ठनका (वज्रपात) गिर गया. इससे एक महिला सीता देवी की मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी झुलस गयी. हेसल के उपमुखिया दुर्गा महतो ने चार लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.
सीता देवी की मौत, बेटी वज्रपात से झुलसी
रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल मंझिलाटोली में शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, वहीं उसकी पुत्री झुलस गयी. मृतका सीता देवी (उम्र 43 वर्ष) धर्मनाथ महतो की पत्नी थी, वहीं उसकी पुत्री का नाम आशा कुमारी (21 वर्ष) है.
धनरोपनी करने के दौरान गिरी आसमानी बिजली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीता देवी घर से कुछ दूर पर स्थित अपने खेत में बेटी और अन्य परिजनों के साथ धनरोपनी कर रही थी. उसी समय आसमानी बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गयी. सीता देवी की ठनका गिरने से मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी वज्रपात से झुलस गयी.
पीड़ित परिवार को मिले मुआवजे की राशि-उपमुखिया
हेसल के उपमुखिया दुर्गा महतो ने बताया कि पीड़ित परिवार को झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के तहत 4 लाख रुपए मुआवजा राशि का भुगतान किया जाना चाहिए. इसके लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रांची में गरज के साथ बारिश, झारखंड के 9 जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
ये भी पढ़ें: Shravani Mela: शिवगंगा सरोवर में NDRF ने संभाली सुरक्षा की कमान, 24×7 एक्टिव रहेगी 34 सदस्यीय टीम