Lightning Strike News: झारखंड में बारिश और वज्रपात का दौर जारी है. बुधवार शाम से अब तक राजधानी रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोग घायल हुए हैं. 17 मवेशियों की भी मौत हुई है. हजारीबाग और रांची जिले में 2-2 लोगों की मौत हुई है, जबकि संताल परगना के 2 जिलों में 3 और गिरिडीह जिले में 1 व्यक्ति की ठनका गिरने से मौत हुई है.
रांची के तमाड़ और सिल्ली में 2 लोगों की मौत, 2 घायल
रांची के तमाड़ और सिल्ली प्रखंड में वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गयी और 2 लोग घायल हो गये. तमाड़ के जानुमपीड़ी निवासी सुनीता देवी (35) की मौके पर ही मौत हो गयी. उसके साथ खेत में धनरोपनी कर रही किरण देवी (30) घायल हो गयी. वहीं, सिल्ली के बुढ़ागुजु गांव में बुधवार को बिमल उरांव (40) की खेत में काम करने के बाद घर लौटते समय वज्रपात से मौत हो गयी. घाघरा गांव में रामप्रसाद महतो की पुत्री संध्या कुमारी (15) शाम 6 बजे घर पर खाना बना रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी.
हजारीबाग के विष्णुगढ़ और इचाक में वज्रपात से 2 मरे
हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ और इचाक प्रखंड में वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गयी और 4 अन्य घायल हो गये. मृतकों में कौसर अंसारी (18) पिता सुलेमान अंसारी निवासी विष्णुगढ़ और इत्तेफाक अशरफ (20) पिता मनोवर हुसैन निवासी इचाक शामिल हैं. घायलों में शकीला खातून, शहीदुन खातून, रुबिया खातून और चपरख गांव की एक महिला शामिल है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संताल परगना में वज्रपात से 3 की मौत
संताल परगना में वज्रपात से 3 लोगों की मौत हो गयी. साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मयूरकोला बधईटांड़ गांव निवासी बीशु घोष की पत्नी मानती देवी (55) एवं फूलचुआं गांव के गोला घोष की पत्नी उर्मिला देवी (35) की पोखर में स्नान करने के दौरान वज्रपात से मौत हो गयी. पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के कदमटोला निवासी अनिल भंडारी (60) अपने घर के सामने मैदान से बैल की बंधी रस्सी लाने गये थे. तभी वे वज्रपात की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी.
गिरिडीह में वज्रपात से महिला की मौत
गिरिडीह जिले में डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र की बलथरिया पंचायत के बाराडीह गांव में वज्रपात से कैलाश महतो की पत्नी चिंता देवी (65) की मौत हो गयी. वह खेत में धनरोपनी कर रही थी. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ और चिंता देवी की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में डीजीपी की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई
सिमडेगा, गढ़वा और रांची में वज्रपात से 17 मवेशियों की मौत
सिमडेगा, गढ़वा और रांची जिले में वज्रपात से 17 मवेशियों की मौत हो गयी. सिमडेगा के ठेठईटांगर के घोड़ीटोली बांध डीपा में 6 बैल और 8 बकरियों की मौत हो गयी. चरवाहा बाल-बाल बच गया. गढ़वा के धुरकी में वज्रपात से हजरत अंसारी के 2 बैल की मौत हो गयी. वहीं, राजधानी रांची के तमाड़ के बुरुडीह गांव में अर्जुन सिंह मुंडा के मवेशी की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में तबाही मचायेगा मानसून, 5 दिन तक होगी वर्षा, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का भी अलर्ट
जनमन आवास योजना के लिए 3500 रुपए घूस ले रहे थे पंचायत सचिव, एसीबी ने दबोचा
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 21 फैसलों पर लगायी मुहर, एक-एक फैसला यहां देखें
गुरुजी ने कई जंग जीती है, ये जंग भी जीतेंगे, शिबू सोरेन की तबीयत पर बोले हेमंत सोरेन