24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के नामकुम में दिखा शेर! दहशत में ग्रामीण, MLA राजेश कच्छप ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Lion In Ranchi: रांची जिले के नामकुम प्रखंड में ग्रामीणों ने शेर देखने का दावा किया है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों की सूचना पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप गांव पहुंचे और डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय एवं वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ रुडूंगकोचा में बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए.

Lion In Ranchi: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची जिले के नामकुम प्रखंड के सुदूर गांवों में शेर देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों की सूचना पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप की पहल पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय एवं वन विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ रुडूंगकोचा में बैठक की. इस बैठक में ग्रामीणों ने रुडंगकोचा, बंधुवा, कोचड़ो गांव के कुछ लोगों ने शेर आने की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. इसके बाद बात आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बकरी चराने के दौरान शेर देखने का दावा किया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से मवेशी गायब हो रहे हैं. उन्हें अंदेशा है कि शेर ने मवेशियों का शिकार किया है.

खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया ये आग्रह


खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि अगर जंगली हाथी या कोई और जंगली जानवर नजर आए तो डरें नहीं. उन्हें नुकसान पहुंचाए बिना उनसे बचने का तरीका ढूंढें. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा आपके साथ है. आपसी सामंजस्य स्थापित कर पर्यावरण, जीव-जंतुओं के संरक्षण का संकल्प लें. विधायक राजेश कच्छप ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना नुकसान पहुंचाए जंगली जानवरों से स्थानीय लोगों को मुक्ति मिले, इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं एवं आवश्यक यंत्र एवं सामग्री का प्रबंध करें.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में समर वैकेशन 12 मई से, कितने दिन बैठेगी वैकेशन बेंच?

अब तक पुष्टि नहीं-डीएसपी मुख्यालय प्रथम


डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों ने शेर देखने का दावा किया है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. किसी भी तहर की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया है, ताकि समय रहते समाधान हो सके. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थानों पर जाकर जानवरों के पैर के निशान लिए. रविवार को दोबारा वन विभाग की टीम जाएगी. मौके पर खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, नामकुम थाना से पुअनि रंजीत कुमार, मनोज पांडेय, संतोष कुमार सिंह, वन प्रहरी व ग्रामीण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand JDU: जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 12 मई को, रांची के नए ऑफिस का भी होगा उद्घाटन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel