24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Scam: विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से ACB ने की पूछताछ, जानिये क्या थे सवाल और क्या मिले जवाब

Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में कल गुरुवार को एसीबी की टीम ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान विनय चौबे और गजेंद्र सिंह ने पूरे मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. इधर मामले में विनय चौबे के सगे-संबंधियों से भी पूछताछ शुरू हुई. एसीबी के नोटिस पर कल सबसे पहले एसीबी कार्यालय में विनय चौबे के साला शिपिज पहुंचे. आज विनय चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह से पूछताछ होगी.

Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में कल गुरुवार 29 मई को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय चौबे और संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह से पूछताछ की. दोनों से फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर विजन और मार्शन कंपनी द्वारा मैनपावर सप्लाई का काम लेने, सरकार को राजस्व का भुगतान नहीं करने और राजस्व वसूली को लेकर विभाग द्वारा बरती गयी लापरवाही के बिन्दुओं पर पूछताछ की गयी. इसके अलावा सप्लाई से जुड़ी अन्य कंपनियों के बारे में भी जानकारी ली गयी.

दोनों अधिकारियों ने खुद को बताया निर्दोष

पूछताछ के दौरान विनय चौबे और गजेंद्र सिंह ने पूरे मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. दोनों का कहना है कि वह किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं और न ही मैनपावर सप्लाई से जुड़ी किसी कंपनी को लाभ पहुंचाने में उनकी कोई भूमिका है. इधर पूछताछ शुरू होने से पहले ही एसीबी कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. सूचना भवन के मुख्य गेट के पास जवानों की तैनाती की गयी थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

विनय चौबे के सगे-संबंधियों से पूछताछ शुरू

मामले में विनय चौबे के सगे-संबंधियों से भी पूछताछ शुरू हुई. एसीबी के नोटिस पर कल गुरुवार को सबसे पहले एसीबी कार्यालय में विनय चौबे के साला शिपिज पहुंचे. एसीबी के अधिकारियों ने इनसे भी शराब घोटाले, मैन पावर सप्लाई करनेवाली कंपनी के संबंध में और केस से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में पूछताछ की. इस दौरान शिपिज त्रिवेदी ने किसी भी घोटाले में अपनी संलिप्तता से साफ इंकार किया. आज विनय चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह से एसीबी कार्यालय में सुबह 11:30 बजे से पूछताछ की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

Manda Puja Ranchi: बुढ़मू में झूलन सह मेला के साथ मंडा पूजा का समापन, भक्तों ने आग पर चलकर दिखायी आस्था

Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना में बड़ा घोटाला, 20 फर्जी अल्पसंख्यक आवेदन पकड़े गये

राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में भाग लेंगे हजारीबाग के 4 छात्र, DEO ने किया सम्मानित

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel