23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news: शराब घोटाला मामला: गजेंद्र सिंह को मिली जमानत

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने जमानत दे दी.

: पेट दर्द की शिकायत पर जेल से रिम्स में कराया गया भर्ती रांची . एसीबी के विशेष कोर्ट योगेश कुमार सिंह की अदालत में शराब घोटाला के आरोपी संयुक्त उत्पाद सचिव गजेंद्र सिंह जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी. गजेंद्र सिंह को एसीबी ने 20 मई को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में थे. उन्होंने 18 जून को जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. उस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें राहत प्रदान की है. मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय चौबे, संयुक्त उत्पाद सचिव गजेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश, जीएम वित्त सुधीर कुमार सिंह, जीएम ऑपरेशन सह वित्त सुधीर कुमार, सिद्धार्थ सिंघानिया, विधु गुप्ता, ओम साईं कंपनी के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह व मुकेश मनचंदा, मार्सन कंपनी के झारखंड प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि गजेंद्र सिंह को पेट दर्द की शिकायत पर होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से सोमवार को रिम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें सर्जरी विभाग के डॉ पंकज बोदरा की देखरेख में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दो-तीन से उन्हें पेट दर्द की शिकायत थी. जेल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel