24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Scam : पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश गिरफ्तार, 14 दिनों के लिए भेजे गए जेल, मामले में छठी गिरफ्तारी

Liquor Scam : झारखंड शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद मंगलवार की देर शाम एसीबी ने पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को गिरफ्तार किया. अमित प्रकाश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जांच के दौरान एसीबी को अमित प्रकाश के संलिप्तता के कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे.

Liquor Scam : झारखंड शराब घोटाला मामले में कल 17 जून की देर शाम एक और गिरफ्तारी हुई. मामले में पूछताछ के बाद मंगलवार की देर शाम एसीबी ने पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को गिरफ्तार किया. एसीबी को शराब घोटाला की जांच के दौरान इनकी संलिप्तता के संबंध में कई साक्ष्य मिले थे. अमित प्रकाश को मंगलवार की देर शाम एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इस मुद्दे पर घिरे अमित प्रकाश

एसीबी ने अपनी जांच में पाया है कि अमित प्रकाश उत्पाद आयुक्त सह प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन (जेएसबीसीएल) के पद पर पदस्थापित थे. इनके कार्यकाल में ही प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से खुदरा शराब दुकानों से बेची जाती थी. हालांकि शराब बिक्री के अनुपात में प्लेसमेंट एजेंसियों ने जेसबीसीएल को काफी कम पैसा दिया. यह राशि बढ़कर दिसंबर 2024 तक करीब 70 करोड़ रुपये से अधिक हो गयी. अमित प्रकाश के पास यह अधिकार था कि बकाया राशि वसूलने के लिए वह प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा जमा करा दें. लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. पूछताछ के दौरान अमित प्रकाश इस मुद्दे पर गोलमटोल जवाब देते रहे.

अमित प्रकाश के खिलाफ कई अन्य साक्ष्य

अमित प्रकाश के खिलाफ दूसरा साक्ष्य यह है कि केस के प्राथमिकी अभियुक्त नीरज कुमार सिंह ने रिमांड में पूछताछ के दौरान अमित प्रकाश की संलिप्तता के बारे जानकारी दी थी. इसके अलावा तीसरा साक्ष्य यह है कि केस के प्राथमिकी अभियुक्त नवेंदू शेखर वरीय लेखापाल ने जेएसबीसीएल ने केस में अमित प्रकाश की संलिप्तता को उजागर किया था. एसीबी ने जांच में यह भी पाया था कि अमित प्रकाश अपने लोकल एजेंट के माध्यम से पैसा की उगाही करते थे. केस के अनुसंधान के दौरान भी एसीबी को अन्य प्राथमिकी अभियुक्त ने अमित प्रकाश की संलिप्तता की जानकारी दी थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

13 जून को पहले भी हुई थी पूछताछ

एसीबी ने जांच में यह भी पाया है कि शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की जो बिक्री होती थी, उसका पैसा भी एजेंट से अमित प्रकाश को प्राप्त होता था. एसीबी ने पूर्व में अमित प्रकाश से 13 जून को पूछताछ की थी. उन्होंने पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बुलाया गया था. एसीबी में पूछताछ के लिए आने के बाद टीम ने उनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया था. लेकिन एसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए फिर से मंगलवार को बुलाया था और पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

शराब घोटाला मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी

मालूम हो शराब घोटाला मामले में एसीबी ने छठी गिरफ्तारी के रूप में पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व मामले में अन्य 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूर्व में जिन्हें गिरफ्तार किया गया था, उनमें विभाग के पूर्व प्रधान सचिव सह पूर्व महाप्रबंधक जेएसबीसीएल विनय कुमार चौबे तथा संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह शामिल थे. वहीं, 21 नवंबर को पूर्व महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार दास व पूर्व महाप्रबंधक वित्त सह अभियान सुधीर कुमार के अलावा प्लेसमेंट एजेंसी मार्शन के स्थानीय प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

Palamu News: पलामू में वज्रपात से मां-बेटी सहित 3 की मौत से कोहराम, गांव में शोक की लहर

Gumla News: गुमला के इस गांव का बड़ा फैसला- धर्म बदलने वालों का होगा हुक्का-पानी बंद

सावधान! रांची में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट, जिला प्रशासन ने की आम लोगों से ये अपील

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel