Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है, लेकिन कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के पेइंग वार्ड में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. अन्य गंभीर समस्याओं के साथ विनय चौबे दांत दर्द से परेशान हैं. अत्यधिक दर्द होने के कारण उन्हें खाने में परेशानी हो रही है. सूत्रों ने बताया कि दांत में फ्रैक्चर की वजह से दर्द हो रहा है.
कल डेंटल इंस्टीट्यूट में होगा इलाज
जानकारी के अनुसार जांच के लिए भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट कल शनिवार को आ गयी है. इस रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में डॉक्टरों द्वारा दी गयी दवा को जारी रखने की सलाह दी गयी है. विनय चौबे को कल सोमवार को रिम्स के डेंटल इंस्टीट्यूट में भेजा जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्या से पीड़ित है चौबे
मालूम हो विनय चौबे को 22 मई की शाम अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद रिम्स लाया गया था. जहां उनकी प्रारंभिक जांच सेंट्रल इमरजेंसी में की गयी थी. इसके बाद उन्हें डॉ ऋषि तुहिन गुड़िया की देखरेख में भर्ती किया गया. विनय चौबे ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्या से पहले से पीड़ित हैं. और अब उन्हें दांत दर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें
RIMS में दवा और सर्जिकल आइटम की फाइल रोकने वाले कर्मियों पर गिरी गाज, वेतन रोका गया
मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को मिला साइबर सुरक्षा और करियर गाइडेंस का प्रशिक्षण
Naxalbari Week Alert: झारखंड में नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह पर अलर्ट, एटीएस को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी