Liquor Shop Closed: झारखंड में आज 1 जुलाई से अगले कुछ दिनों तक खुदरा शराब की दुकानें बंद रहेगी. दरअसल कल 30 जून को केएस मल्टी फैसिलिटी कंपनी का एग्रीमेंट राज्य सरकार के साथ समाप्त हो गया. इस मामले में फिलहाल सरकार की ओर से अवधि विस्तार नहीं किया गया है और ना ही किसी तरह का नया आदेश लागू किया गया है. इस कारण वर्तमान में चल रही खुदरा शराब की सभी दुकानें अगले कुछ दिनों तक बंद रहेगी.
सभी 1453 शराब की दुकानें रहेगी बंद
मालूम हो राज्य सरकार ने झारखंड में शराब बिक्री के लिए नई उत्पाद नीति बनायी है. इसके तहत अब राज्य में निजी व्यवसायियों के द्वारा शराब की दुकानें चलायी जायेगी. नई उत्पाद नीति के तहत टेंडर होने तक शराब दुकानों का संचालन जेएसबीसीएल (झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) के द्वारा किया जायेगा. हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया पूरी होने तक सभी 1453 शराब की दुकानें बंद रहेगी. संभवतः 5 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
झारखण्ड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ब्लैक में बेचे जा सकते हैं शराब
इधर 4-5 दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेगी, तो शराब के कालाबाजारी होने की भी संभावना है. जिन लोगों ने चोरी-छिपे शराब छुपाये रखा होगा वे लोगों को ऊंची कीमत पर शराब बेचेंगे. इसके अलावा अंग्रेजी शराब नहीं मिलने पर लोगों का ध्यान अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब पर भी पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के जंगलों में मॉनसून की दस्तक, सेहत और स्वाद से भरपूर मशरूम से सजा बाजार
LPG Price 1 July 2025: गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, कीमत में 60 रुपये की कटौती
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची रेल मंडल की 3 ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ी, कई ट्रेनें रद्द