रांची. बुढ़मू ने लिटिल चैंप्स अंडर-12 फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. बरियातू गर्ल्स स्कूल में खेले गये फाइनल में बुढ़मू ने चान्हो को 2-1 से हराया. पहले हाफ के खेल से ही दोनों टीमों के बच्चों ने बेहतरीन खेल दिखाया. बुढ़मू की टीम ने पहले हाफ में एक गोल की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ के शुरू में ही बुढ़मू ने एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया. लेकिन, चान्हो ने एक गोल कर खेल को रोमांचक बना दिया. इसके बाद बुढ़मू के बच्चों ने डिफेंसिव खेल खेल कर चान्हो को गोल करने नहीं दिया. चान्हो के रितेश उरांव बेस्ट खिलाड़ी बने. रातू की टीम तीसरे स्थान पर रही. रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. अंडर-15 का चैंपियन बना संत जॉन्स स्कूल : खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गये रांची जिला सुब्रतो कप फुटबॉल अंडर-15 बालक वर्ग का खिताब संत जॉन्स स्कूल ने जीता. फाइनल में उसने तमाड़ को 4-0 से हराया. बेस्ट खिलाड़ी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कांके के आलोक मुंडा बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है