23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh Stampede : हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से कही दी बड़ी बात

Mahakumbh Stampede : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रयागराज में हुई भगदड़ पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही सीएम ने कहा है कि हमें इस त्रासदी से सीख लेनी चाहिए.

रांची : प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से उम्मीद जतायी है वे इस घटना की जांच करेगी और जरूरी कदम उठायेगी. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने भी मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदवना व्यक्त की है. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ की खबर सुनकर मन व्यथित है, जिसमें कम से कम 15 निर्दोष लोगों की जान चली गई है.

त्रासदियों से सबक लेना चाहिए : हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने आगे पोस्ट कर लिखा कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त तीर्थयात्री परिवारों के साथ हैं. इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हम सभी को मिलकर ऐसी त्रासदियों से सबक लेना चाहिए और भविष्य में सुरक्षा के उचित इंतजाम सुनिश्चित करने चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

बाबूलाल मरांडी बोले- महाकुंभ की घटना हृदयविदारक

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है. उन्होंने मृत श्रद्धालुओं के प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया है. बाबूलाल ने मृत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख

महाकुंभ के हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है. साथ ही वे राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है और वह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं.

Also Read: लोकमाता अहिल्याबाई होलकर नारी शक्ति, न्याय और जनकल्याण की प्रतीक, त्रिशताब्दी जयंती पर बोले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel