रांची. हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को श्रावण अमावस्या के पावन अवसर पर खाटू नरेश का महास्नान अनुष्ठान वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ. अनुष्ठान श्याम मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के आचार्य की अगुवाई में संपन्न हुआ. सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद भगवान श्याम के शृंगार के लिए पर्दा लगाया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महास्नान अनुष्ठान विधिपूर्वक सम्पन्न कराया गया. इस अवसर पर सभी देवी-देवताओं को नवीन पोशाक बागा पहनाकर विशेष पुष्प शृंगार किया गया और पंचमेवा का भोग अर्पित किया गया. विशेष शृंगार की सेवा संजीत रंजना चौधरी द्वारा नवीन पोशाक की सेवा आदित्य अदिति चौधरी द्वारा व पंचमेवा भोग की सेवा प्रदीप कुमार महतो द्वारा निवेदित की गयी. इधर, श्रावण माह के अवसर पर श्री श्याम मंदिर में प्रतिदिन भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा है. इसके लिए शुद्ध जल व दूध मंदिर में उपलब्ध कराये गये हैं. इस अवसर पर श्री शामेश्वर महादेव का विशेष रुद्राभिषेक संजीत रंजना व आदित्य अदिति चौधरी द्वारा किया गया. संध्या छह बजे आरती की गयी. विशेष शृंगार, भोग व प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ. मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने कहा कि शुक्रवार 25 जुलाई को बाबा श्याम को नवीन पोशाक बागा की सेवा सतीश द्वारा अर्पित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है