रांची. ओडिशा के बालासोर जिले में छात्रा सौम्यश्री की आत्महत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को पैदल मार्च निकाला गया. महिला कांग्रेस की सदस्यों ने कांग्रेस भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक पैदल मार्च कर अपना विरोध जताया. साथ ही ओडिशा की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में देश की बेटियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. चाहे ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं. टूट रही हैं और मर रही हैं. भारत की बेटियों को सिर्फ सुरक्षा और न्याय चाहिए. उन्होंने कहा कि बालासोर में एफएम स्वायत्त कॉलेज के परिसर में उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपनी शिकायत को नजरअंदाज किये जाने के बाद एक लड़की ने खुद को आग लगा ली थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना की महिला कांग्रेस घोर निंदा करती है और पीड़ित परिवार को अविलंब न्याय दिलाने तथा देश की बेटियों को सुरक्षा की मांग करती है. इस घटना को लेकर जिला मुख्यालयों में भी पैदल मार्च निकाला गया. पैदल मार्च में पिंकी सिंह, संगीता टोप्पो, नीलम सहाय, अनीता सिन्हा, पार्वती सिंह, कंचन चौधरी, शहनाज खातुन, मेरी तिर्की, नीतू देवी, सरिता देवी, मीनू सिंह, सुंदरी तिर्की, मीना राय, सीमा देवी, सलोनी, कविता, संध्या, रीता, रजिया समेत कई महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है