Maiya Samman Yojana: रांची-झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को मिलनेवाली सम्मान राशि से महिलाओं के स्वावलंबन के लिए रांची जिले में कार्य किए जाएंगे. इसके लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा आनेवाले समय में सार्थक प्रयास किए जाएंगे. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान लाभुकों को सालाना मिलनेवाली 30 हजार सम्मान राशि के सदुपयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों के लिए मुर्गी पालन, अंडा एवं डेयरी उत्पादन कैसे लाभकारी हो सकते हैं, इसके लिए कार्ययोजना बनाएं.
मंईयां योजना के पैसे से स्वावलंबी बनेंगी महिलाएं
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत जो राशि लाभुक मंईयां के खाते में जा रही है, उसका सदुपयोग करके महिलाएं सरकार द्वारा दी जा रही राशि को कई गुना कर सकती हैं. इस कार्य में जिला प्रशासन द्वारा किस प्रकार से सहयोग दिया जा सकता है, इसकी योजना बनायी जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि इस दिशा में पोल्ट्री फार्मिंग से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. पोल्ट्री फार्मिंग से महिला स्वावलंबन की दिशा में हर परिवार को फायदा होगा.
रविवार को बैठक का निर्देश
डीसी ने जेएसएलपीएस के डीपीएम को स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ रविवार को बैठक करने के भी निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने कहा कि रविवार को दोपहर 1 बजे से बैठक कर सखी मंडल समूह, सीएलएफ, ग्राम संगठन बैठक कर इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए ठोस कार्यप्रणाली तैयार करें. ऑनलाइन बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), सभी बीडीओ-सीओ, डीपीएम, बीपीएम, जेएसएलपीस, सीडीपीओ, सीएससी मैनेजर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी जुड़े थे.