Maiya Samman Yojana Jharkhand: रांची-मंईयां सम्मान योजना की 52 लाख लाभुकों को अगले सप्ताह तक मई माह की राशि दी जायेगी. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. जिलों को मई माह की राशि के भुगतान को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने और जल्द राशि ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर जिला स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है. जिलों द्वारा सोमवार से लाभुकों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जा सकती है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी जानकारी सामाजिक सुरक्षा निदेशालय को भी देने का निर्देश दिया गया है.
51 लाख महिलाओं को अप्रैल माह की राशि मिली
अप्रैल महीने की राशि भी इस माह दी गयी है. झारखंड की लगभग 51 लाख महिलाओं को अप्रैल माह की राशि दी गयी है. इस योजना के लाभुकों को प्रति माह 2500 रुपये दिये जाते हैं. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा इस योजना के लिए नवंबर माह तक की राशि जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है. जिलों को 96 अरब नौ करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
रांची में भी मिले अप्रैल के मंईयां सम्मान योजना के पैसे
रांची जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (मंईयां सम्मान योजना) के तहत 4 लाख 19 हजार 616 लाभुकों के बीच अप्रैल महीने की सम्मान राशि का भुगतान कर दिया गया है. सभी लाभुकों के बीच 104 करोड़ 90 लाख 40 हजार रुपए का आधार बेस्ड बैंक खाते में भुगतान किया गया है. दूसरे चरण में कुल 79 हजार 553 लाभुकों के बैंक खाते में 2500 रुपये की सम्मान राशि का भुगतान किया गया. 04 जून 2025 को प्रथम चरण में 3 लाख 40 हजार 63 लाभुकों को भुगतान किया गया था.
ये भी पढ़ें: झारखंड में JJMP से सुरक्षा बलों की मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे उग्रवादी, हथियार समेत कई सामान जब्त