23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana: 2 महीने से नहीं मिला मंईयां सम्मान, सामने आया बड़ा सच, मंत्री ने भी दिया बयान

Maiya Samman Yojana : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पैसे 2 माह से लाभुकों को नहीं मिले. आखिर ये पैसे कब मिलेंगे? पैसे मिलेंगे भी या नहीं? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट.

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के पैसे महिलाओं के खाते में पिछले 2 महीने से नहीं आये हैं. जी हां. जनवरी और फरवरी महीने के पैसे महिलाओं के अकाउंट में सरकार ने अब तक ट्रांसफर नहीं किये हैं. इस पर एक बड़ा अपडेट आया है. हेमंत सोरेन के मंत्री ने इस संबंध में बयान भी दिया है. आखिर क्या है वो बड़ा अपडेट और मंत्री ने क्या दिया है बयान, आइए आपको बताते हैं.

58 लाख से अधिक महिलाओं को मंईयां सम्मान के पैसे का इंतजार

झारखंड की 58 लाख से अधिक महिलओं को ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की छठी किस्त का इंतजार है. सभी जानना चाहते हैं कि उनके खाते में अब तक 2500 रुपए ट्रांसफर क्यों नहीं हुए. ये पैसे कब उनके अकाउंट में आयेंगे. इसी बीच एक बड़ा अपडेट आया है कि जनवरी और फरवरी दोनों महीने का पैसा एक साथ मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे.

18 लाख से अधिक लाभुकों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं

मंईयां सम्मान पर सबसे ताजा अपडेट यह है कि करीब 18 लाख लाभुकों के बैंक अकाउंट आधार (Aadhaar Card) से लिंक्ड नहीं हैं. यही वजह है कि लाभुकों को छठी किस्त अब तक नहीं मिल पायी है. इस बीच, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदनों का सत्यापन और ‘आधार’ को बैंक खाते से जोड़ने की प्रक्रिया फरवरी में पूरी हो गयी, तो लाभुकों के अकाउंट में एक साथ दो माह की राशि यानी पूरे 5,000 रुपए भेज दिये जायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बैंक खाता को आधार से जोड़ने के लिए मिलेगा समय

मंईयां सम्मान योजना के संबंध में विभाग की ओर से एक संकल्प जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि लाभुक के बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया दिसंबर 2024 तक पूरी कर लेनी थी. अब विभाग इसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.

बंद हो जायेगी मंईयां सम्मान योजना? मंत्री ने दिया ये जवाब

मंईयां सम्मान योजना को लेकर सोशल मीडिया में कई दावे किये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस योजना को अब बंद कर दिया जायेगा. इस बीच, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री चमरा लिंडा ने बड़ी बात कही है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा ने कहा है कि कुछ भी हो जाये, हेमंत सोरेन सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ बिना रुके चलती रहेगी. कहा कि योजना की सहायता से महिलाएं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रही हैं. बच्चों के साथ अपनी भी जरूरतें पूरी कर रहीं हैं. इसलिए यह योजना आगे भी चलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें

JPSC अध्यक्ष नहीं होने से 1700 से अधिक नियुक्ति प्रक्रिया है लंबित, जानें कौन कौन सी परीक्षाओं में लगा ग्रहण

झारखंड के इन लोगों को नहीं मिलेगा PM Awas Yojana का लाभ, जानें केंद्र सरकार के क्या हैं नियम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel