23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana: खाते में नहीं आए हैं मंईयां सम्मान के पैसे तो कर लें ये छोटा सा काम, रांची डीसी ने कर दिया क्लियर

Maiya Samman Yojana: रांची के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के भौतिक सत्यापन का औचक निरीक्षण करने हातमा भट्टा उपटोला पहुंचे. उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन के बाद मंईया सम्मान योजना के सभी योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. उनके खाते में पैसे आने लगेंगे.

Maiya Samman Yojana: रांची-रांची के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का धरातल पर प्रभावी क्रियान्यवन जिला प्रशासन का दायित्व है. लाभुकों के बीच मंईयां योजना को लेकर सकारात्मक फीडबैक जाए, इसे जिला प्रशासन की टीम को सुनिश्चित करना है. जिन लाभुकों के खाते में सम्मान राशि नहीं आयी है, उन्हें बताएं कि सत्यापन के बाद सभी योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा. रांची जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को ये बातें कहीं. उपायुक्त औचक निरीक्षण करने वार्ड संख्या-02 हातमा भट्टा उपटोला (रांची) पहुंचे और झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन कार्य देखा.

अपने-अपने क्षेत्रों में लाभुकों का करें सत्यापन-डीसी


उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करें. सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्रों में लाभुकों का सत्यापन करें.

भौतिक सत्यापन फॉर्म वितरण करने का निर्देश


रांची जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भौतिक सत्यापन फॉर्म का सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

हर महीने 2500 रुपए दे रही हेमंत सोरेन सरकार


झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने दे रही है. बड़ी आबादी को तीन महीने के पैसे मिल गए हैं, जबकि अब भी काफी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें तीन महीने के पैसे खाते में नहीं आए हैं. इसलिए महिलाएं काफी परेशान हैं. कई जिलों में मारपीट की घटनाएं हो जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

ये भी पढ़ें: Water Crisis In Jharkhand: झारखंड में जल संकट से निबटने का हेमंत सोरेन सरकार का क्या है एक्शन प्लान?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel