Ranchi News: राजधानी रांची के ओरमांझी में आज सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक बिजली मिस्त्री की 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान आनंदी गांव निवासी उमेश महतो के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
अचानक बहाल हुई बिजली आपूर्ति
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री उमेश महतो 11 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था. इस दौरान विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया था. लेकिन, जैसे ही मिस्त्री खंभे पर चढ़ा, अचानक बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गयी, जिससे बिजली मिस्त्री को करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें
Khunti News: तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, गांव में मची चीख-पुकार
वज्रपात का येलो अलर्ट! अगले 3 घंटे में रांची समेत कई जिलों में होने वाली है भारी बारिश
औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीइओ, बंद मिला कार्यालय, कई पदाधिकारियों के वेतन पर लगी रोक