22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Makar Sankranti 2023: रांची के पतंगों का बाजार हुआ गुलजार, कोरिया की पैराशूट पतंग का दिख रहा क्रेज

Makar Sankranti 2023- मकर संक्रांति को लेकर एक तरफ बाजार में तिलकुट, लाई की जमकर खरीदारी हो रही है, तो दूसरी तरफ पतंग और लटाई की बिक्री भी तेज है. इस बार रांची के बाजारों में कोरिया की पैराशूट पतंग की डिमांड दिख रही है. बरेली का मांझा खास डिमांड में है.

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में तिल-गुड़ की मीठी खुशबू के साथ आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें भी उड़ान भर रही हैं. बच्चों और युवाओं में पतंगबाजी को लेकर खासा उत्साह है. एक तरफ बाजार में तिलकुट, लाई की जमकर खरीदारी हो रही है, तो दूसरी तरफ पतंग और लटाई की बिक्री भी तेज है. इस बार चीन की नहीं कोरिया की पैराशूट पतंग की डिमांड दिख रही है. बरेली का मांझा खास डिमांड में है. वहीं बच्चों में कार्टून कैरेक्टर वाली पतंग का क्रेज दिख रहा है.

कार्टून कैरेक्टर और सेलिब्रिटी वाली पतंग

55 वर्षों से पतंग कारोबार से जुड़े कर्बला चौक के मो तालिब ने कहा कि इस वर्ष कार्टून कैरेक्टर, सेलिब्रिटीवाली पतंग की डिमांड सबसे ज्यादा है. खासकर कागज की पतंग ज्यादा बिक रही है. कई स्कूलों के प्रबंधक पतंग लेकर जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों के साथ पतंग का आनंद उठाया जा सके. हालांकि इस बार बड़े स्तर पर ऑर्डर नहीं मिला है, फिर भी पतंग और लटाई की डिमांड अच्छी है.

500 रुपये तक की पतंग

पतंग कारोबारी ने बताया कि कोलकाता, अहमदाबाद, पटना और बरेली से पतंग, लटाई, मांझा व धागा मंगाये जाते हैं. बाजार में पतंग के कई डिजाइन हैं और साइज छह इंच से 60 इंच तक है. इनकी कीमत तीन रुपये से 500 रुपये के बीच है. कार्टून कैरेक्टर में 18 इंच से 24 इंच में छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू-पतलू लुभा रहे हैं. वहीं 36 इंच की रॉकेट पतंग 20 रुपये, छह इंच की मिनी पतंग तीन रुपये, एरोप्लेन 15 रुपये, कोरिया की 60 इंच तक की पतंग की कीमत 80-500 रुपये के बीच है. वहीं बरेली का मांझा धागा 20-850 रुपये तक की रेंज में बिक रहा है. सबसे ज्यादा पांडा धागा की बिक्री हो रही है. वहीं लटाई (तीन से आठ इंच तक) की कीमत 20-300 रुपये के बीच है. सेलिब्रिटी पतंग में शाहरूख खान, अमिताभ बचन और सलमान खान वाली पतंग की भी डिमांड ज्यादा है.

Also Read: Tusu Festival in Jharkhand: मकर संक्रांति के साथ मनाया जाता है टुसू पर्व, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel